कोरोना : जो धुओं में लैब लैब में धुआँ
![]() |
कुछ काम होता तो कुछ बवाल होता,
शायद इस बार इश्क़ का इज़हार भी होता में |
कमबख़्त अगर यह कोरोना न होता ||
क्लास का बंक , कैंटीन में जाना होता
हर एक शख्स पे ध्यान होता, फ्रेशर का इंतज़ार होता
जो धुओं में लैब लैब में धुआँ होता ,
सोडियम का पानी से मिलन मिलवाना होता|
फूलो से इज़हार नहीं, उन पर अत्याचार होता
वो फ़ाइल बनाने का लफड़ा, फिर रिश्वत का कारोबार होता |
कमबख़्त अगर यह कोरोना न होता ||
रोज़ किसी को देखना होता तो किसी से झगड़ना होता
वो गार्डन में आँखो ही आँखो में प्यार होता
हाए काश यह कोरोना नहीं होता
ना ऑनलाइन क्लास ना यह ज़ूम होता
कॉलेज में आते जाते हमारा भी नाम होता
कमबख़्त अगर यह कोरोना न होता तो
गौरव कुमार खेड़ावत

Super dupar bhai sandar
ReplyDeleteWaah💯👌
ReplyDeleteBoht khub👌👌
ReplyDeleteवाह कवि महोदय वाह।
ReplyDeleteक्या खूब लिखा है, कविता के रूप में अपने मन की बात कह दी।
ऐसे ही लिखते रहो।
ज़िंदगी के कुछ लम्हे यादगार होते हैं,
ReplyDeleteयादों में कुछ दोस्त ख़ास होते हैं.
यूँ तो वो दूर होते हैं नज़रो से,
पर उनके एहसास दिल के पास होते हैं🤗
Wow yrrr❤️❤️❤️
ReplyDeleteबिलकुल सही।
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDeleteI wish ki me bhi itna acha likh pau but me likh hi nhi pati or ab to bilkul bhi likhana nhi chahungi kyuki tu itna acha likhta h ki tera mukabala is Janam me to me nhi kr paungi
ReplyDelete